डांग : नासिक जिले के वाणी सप्तश्रृंगी गढ़ घाट रोड पर एक इनोवा कार गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल गुजरात के कच्छ के रहने वाले पटेल परिवार जो नासिक जिले के वणी के पास सप्तश्रृंगी शक्ति पीठ मंदिर में दर्शन करने गए थे। वो परिवार पिछले 60 सालों से नासिक के पीपलगांव बसवंत में रह रहे थे। ये पटेल परिवार सप्तश्रृंगी माताजी के दर्शन करने गया था। और दर्शन करके वापस घर लौटते समय, सप्तश्रृंगी घाट रोड पर उनकी इनोवा कार का चालक का कंट्रोल खो गया और वह 3000 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि इन पटेल परिवार की इनोवा कार पूरी तरह से तबाह हो गई। और हादसे में ये पटेल परिवार के छह सदस्यों की दुखद मौत हो गई। जी से पूरे इलाके में दुख का माहौल हो गया है।.. Click to watch the video.https://youtu.be/_h-cfReimGc?si=C_7S6VH7xCJufGl5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language