डांग जिले के सुबीर तालुका के तालुका विकास अधिकारी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए।

Listen to this article

डांग जिले के सुबीर तालुका के तालुका विकास अधिकारी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए।

डांग (गुजरात) : दिनांक १८ दिसंबर २०२४ : डांग जिले के सुबीर तालुका के तालुका विकास अधिकारी महेंद्रकुमार बालूभाई हाथीवाला (आयु 57 साल) पर पिछले दिनों में भी कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। फिर आखिरकार यह भ्रष्ट तालुका विकास अधिकारी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में फंस गया।

      डांग जिले के एक जागरूक नागरिक ने 15वें वित्त आयोग वर्ष 2023,24 के तहत सुबीर तालुका विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया था। तब  किए गए कार्य की एमबी बुक और बिल में सुबीर तालुका विकास अधिकारी के हस्ताक्षर लेना जरुरी था।

        तब ये महेंद्रकुमार बालूभाई हाथीवाला, जो उस समय सुबीर तालुका के तालुका विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। तो इस काम के एम.बी. किताब और बिल पर हस्ताक्षर करने के बदले में शिकायतकर्ता से 6,000/- रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

   उसी समय एक जागरूक नागरिक जो रिश्वत के पैसे नहीं देना चाहता था और भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी को बढ़ावा नहीं देना चाहता था। तो जागरूक नागरिक ने एसीबी स्टाफ से संपर्क किया। और पूरे तथ्य से अवगत कराया। फिर शिकायत के आधार पर एसीबी पुलिस स्टाफ के जवानों ने रिश्वतखोरी का जाल बिछाया। और रिश्वतखोरी के जाल के दौरान सुबीर तालुका के तालुका विकास अधिकारी ने एक जागरूक नागरिक के साथ उद्देश्यपूर्ण बातचीत की और उससे 6,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

  उस वक्त वलसाड एसीबी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर जे आर गामीत और उनकी टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई की हैं।  तब डांग जिले के सुबीर तालुका के तालुका विकास अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। तो डांग जिला पंचायत सर्कल सहित तालुका पंचायत सर्कल में हड़कंप मच गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close