गुजरात के डांग जिले में आज सोमवार के तीसरे दीन भी मूसलाधार बारिश यथावत जिसे बाढ़ का कहर।

Listen to this article

गुजरात के डांग जिले में आज सोमवार के तीसरे दीन भी मूसलाधार बारिश यथावत जिसे बाढ़ का कहर।

डांग ज़िले में कल मंगलवार को हर स्कूल में छूटी घोषित कर दी।

डांग (गुजरात) : दिनांक : २६अगस्त २०३४ : गुजरात के डांग जिले में आज सोमवार के तीसरे दीन भी मूसलाधार बारिश यथावत जो बाढ़ का कहर से अभी भी २३ मार्ग और ४० से अधिक कई गावों आज शाम 6 बजे तक प्रभावित रहे है।           

डांग जिले में पीछले तीन चार दिन से मूसलाधार बारिश के कारण डांग की सभी चारों नदियों और छोटे नालियों में पानी भरा रहने से बाढ़ की स्थिती यथावत है जिसे कई और सड़कें चलने लायक नहीं रही। जो डांग जिले में बड़ी नदियां अंबिका,खापरी,पूर्णा और गिरा नदियों पर बने २३ से अधिक निचले स्तर के पुल शनिवार के रात से ही गहरे पानी में डूब गए है । जिससे कई गांव आज सोमवार के शाम 6 बजे तक जिला प्रशासन की पहुंच से बाहर हो गए है। गुजरात राज्य के अंतिम छोर पर स्थित डांग जिले के गांवों में शनिवार से ही बारिश हो रही है। शनिवार और रविवार से डांग जिले में भारी बारिश के कारण नदियां खतरनाक स्तर को पार कर गई थी। तब आज सोमवार को भी अभितक बारिश जारी रहने से कई मार्ग अभी भी बंद होने से बहुत खराब परीस्थिती का निर्माण हो रहा है। दुसरी तरफ गुजरात राज्य में मौजूदा आपातकाल की स्थिति के बीच,डांग जिला कलेक्टर महेश पटेल और जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल जगानिया ने जिले के लोगों, चरवाहों,किसानों,पर्यटकों और मोटर चालकों से किसी भी परिस्थिति में,विशेषकर जलमग्न नहरों को पार न करने का आग्रह किया है। डांग जिला सेवा सदन में आयोजित आपातकालीन बैठक में कलेक्टर महेश पटेल ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की कल यानी मंगलवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है और इसकी जानकारी छात्रों और अभिभावकों को देने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 02631-200347 और पुलिस कंट्रोल नम्बर 100 पर संपर्क करने की भी अपील की है।जहां डांग जिला आपदा विभाग के अनुसार, आज सोमवार के सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पिछले 12 घंटों के दौरान आहवा डिवीजन में 105 मिमी यानी 4.20 इंच हुई,सुबीर डिवीजन में 104 मिमी यानी 4.16 इंच,वाघई डिवीजन में 126 मिमी यानी 5.04 इंच,जबकि सबसे ज्यादा बारिश सापुतारा डिवीजन में 137 मिमी यानी 5.48 इंच बारिश रेकार्ड हुई की जानकारी मिली है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close