डांग के आहवा में बादल फटने से चार घंटे में चार इंच बारिश खापरी नदी में घोड़ापुर।

Listen to this article

डांग के आहवा में बादल फटने से चार घंटे में चार इंच बारिश खापरी नदी में घोड़ापुर।

डांग (गुजरात) : दिनांक: २० अगस्त २०२४ : पूरे डांग जिले में पिछले सप्ताहसे बारिश के थमने के बाद आज मंगलवार की शाम करीब 3 से 5 बजे के करीब डांग जिले के आहवा तालुका में अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई इसके चलते आहवा सहित अन्य इलाकों में अहवा वघई मार्ग पर शिवघाट घाट मार्ग पर चट्टानें और पत्थर गिरने से मार्ग बाधित हो गया।
इसी तरह अहवा सापूतारा मार्ग पर अहवा के पास शिवघाट पर भारी बारिश के कारण सड़क पर झरना बहने से कई घंटों तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा।
भवानदगड के पास धूलचोंद कॉजवे पर अंबिका नदी से जोड़ने वाली खापरी नदी में घोड़ापुर आने से और अन्य उप नदियों का पानी का जल स्तर बढ़ने से धूलचोंद कॉजवे पर ओवरफ्लो हो गया।और भवान दगड आमसरवलन रोड कई घंटों तक हाल भी अवरुद्ध रहा है।यह भी उल्लेखनीय है कि डांग जिला आपदा कार्यालय के माध्यम से मीडिया को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अहवा में 51मिमी,वाघई 00मिमी,सुबीर 00मिमी और सापुतारा में 00मिमी,शाम 4 बजे से पहले, यानी दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर 10 मिनट पहले ही शाम 4 बजे तक की बारिश की सूचना दी गई थी। जिसे स्थानीय मीडियाकर्मी भी ये रिकॉर्ड देकर हैरान रह गए थे।जब हालाकि उन्होंने बताया कि आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अहवा में 42 मिमी, वाघई में 07 मिमी, सुबीर में 12 मिमी, सापुतारा में 00 मिमी बारिश हुई। जो आहवा तालुका में दोपहर के 2 बजे से शाम 6 बजे तक अधिकतम 93 मिमी बारिश दर्ज की गई। की जानकारी मिली है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close