25 जुलाई को सापुतारा हिल स्टेशन पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Listen to this article

25 जुलाई को सापुतारा हिल स्टेशन पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 डांग (गुजरात) : दिनांक : २३ जुलाई २४ : डांग सूचना ब्यूरो आहवा से प्राप्त जानकारी मुताबिक़ दिनांक 25 जुलाई को जब गुजरात के मुख्यमंत्री  भूपेन्द्रभाई पटेल का सापुतारा आगमन निर्धारित है, तब जिला प्रशासन ने सहायक कार्य शुरू कर दिया है।

 डांग जिला सेवा सदन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इनचार्ज कलेक्टर  बी.बी.चौधरी ने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित प्रोटोकॉल आधारित संचालन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

 गौरतलब है कि, 24 और 25 जुलाई-2024 को सापुतारा, गिरिभाट स्थित खेल परिसर में गुजरात प्रदेश आदिजाति मोर्चा (भाजपा) की एक विस्तारित बैठक आयोजित की गई है। जिसमें 25 जुलाई को मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। दो दिवसीय बैठक में आदिजाति मोर्चा (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  समीर उरावजी, प्रदेश अध्यक्ष  अर्जुनभाई चौधरी, प्रदेश संगठन प्रभारी  रत्नाकरजी और गुजरात के आदिवासी जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे। 

 कार्यक्रम की योजना बनाने और कार्यान्वयन के लिए आयोजित बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष  किशोरभाई पटेल, राज्य आदिवासी मोर्चा मंत्री  सुभाषभाई गाइन, जिला उप वन संरक्षक  रवि राधाकृष्ण और दिनेश रबारी, उप जिला पुलिस अधीक्षक  सुनील पाटिल शामिल थे। , प्रांतीय पदाधिकारी सागर मोवालिया सहित अन्य संबंधित उच्च/वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और चर्चा में भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close