डांग जिले के आहवा शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कांग्रेस पक्ष के प्रमुख नेता द्वारा एक लिखित सिकायत दी गई।

Listen to this article

डांग जिले के आहवा शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कांग्रेस पक्ष के प्रमुख नेता द्वारा एक लिखित सिकायत दी गई। डांग (गुजरात ) : दिनांक : २० जुन: २०२४ : गुजरात के अति पिछड़ा हुआ डांग जिले के आहवा नगर में एकमात्र तालाब की हालत दयनीय है। जिसके तहत डांग कांग्रेस दल के नेता स्नेहल ठाकरे ने आहवा के सरपंच और तालुका पंचायत सदस्यों को एक लिखित ज्ञापन देकर इसकी मरम्मत करने की मांग की गई। की आहवा शहर में पानी के स्रोत के रूप में केवल एक ही झील है, जो वर्तमान समय में सूख गई है और इसमें जलकुंभी का प्रकोप देखा गया है और इस झील के सूखने के कारण आहवा गांव में जल स्तर बहुत निचे जाने से पानी की परिस्थिति बहुत खराब हो गई है। इस झील का उपयोग आहवा के ग्रामीण के लोग सामाजिक कार्यों के लिए भी करते थे लेकिन अब इसका उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता है। क्यों के ये पानी अब बहुत गन्दा हो गया है। यह भी उल्लेखनीय है की पिछले दिनों तत्कालीन मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी ने “सुजलाम सुफलाम योजना” के तहत इस झील से पानी को स्वच्छ करने और जलकुंभी निकालने और इसे सुंदर बनाने की योजना शुरूआत नाव में बैठकर काम शुरू किया गया था। और जाना जाए तो पिछले एक-दो वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “अमृत सरोवर” योजना के नाम पर सारे भारत भर में हर झील को गहरा करने,मिट्टी हटाने और जलस्रोतों स्वच्छ कर के उसमे जामी हुई गंदकी को हटाने के लिए अतिरिक्त अनुदान स्वीकृत किया गया है।लेकिन डांग जिले का शासनीय प्रशासन की सिस्टम के अफसरों और नेताओं की उदासीन रवैये के कारण आहवा की जीवन रेखा कही जाने वाली एकमात्र झील की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है।

     इसी प्रकार आहवा नगर की कई पालियों में रोशनी की भी सुविधा अच्छी नहीं है,तो कहीं जगह पर नालियां उफनती हैं तो कहीं गली पालियों में आने-जाने के लिए अच्छी सड़कें नहीं हैं।और पीने व उपयोग के लिए 8-10 दिन भी पानी नहीं मिलता पिछले 10 वर्षों में आहवा नगर की भौतिक व बुनियादी सुविधाओं को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान वादे किये गये थे।लेकिन उस समय आहवा नगर के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई, कहा जाता है की आहवा नगर के सरपंच तो हरिचंदभाई भोये है पर इस नगर का सारा पंचायती कारभार चलाने का रिमोट कंट्रोल उप सरपंच और डांग भाजपा महा मंत्री हरीरामभाई सावंत के हाथ में रहता है जिसके कारण खुद सरपंच कोई भी काम अपने निर्णय से नहीं कर पाते ऐसी तरह तरह की बाते आहवा नगर में चर्चित हो रही है। तब इस बारे में डांग जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष स्नेहलभाई ठाकरे ने स्थानीय आहवा के सरपंच और जिला और तालुका पंचायत के सदस्यों को एक लिखित पत्र प्रस्तुत किया है। और यह भी मांग की गई कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close