आहवा वघाई मार्ग से पसार होकर विकास की यात्रा सुबीर तालुका के शिंगाणा गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा।

Listen to this article

आहवा वघाई मार्ग से पसार होकर विकास की यात्रा सुबीर तालुका के शिंगाणा गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा।

यहां से गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

डांग (गुजरात) : आहवा: दिनांक: ०९/२३ : केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गई है।आकांक्षी सुबीर तालुका के सीमावर्ती गांव शिंगाणा में पहुंचे, इस यात्रा के दौरान डांग के विधायक विजयभाई पटेलने कहा की यह आवश्यक है कि सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और लोग प्रत्येक योजना का लाभ उठाएं, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। तब सुबीर तालुका के उपाध्यक्ष रधुनाथ सावले ने लोगों से इस यात्रा का लाभ उठाने का अनुरोध किया था । एक ओर जहां गुजरात सरकार प्रधानमंत्री के अनुसरण में संकल्प यात्रा निकालकर विकसित भारत की विकास गाथा को लोगों तक पहुंचा रही है, वहीं दूसरी ओर डांग जिले के आहवा वाघई मार्ग पर वाहनचालकों विकासशील गुजरात के खराब सड़कों पर सवार होकर और परेशान हो रहे है। और डांग निवासी डिप्टी कलेक्टर एस जी तबियार मौजूद थे और महान विकास की कहानी गाई लेकिन वे भूल गए कि यह विकास डांग जिले भी एक हिस्सा है। पिछले एक साल से आहवा वाघई सड़क जर्जरीत हो गई है, क्या इन सरकारी अधिकारियों और स्थानीय जन नेताओं को यह एहसास नहीं है कि हर दिन इस सड़क पर वाहन चलाने से वाहन चालकों को कितनी परेशानी हो रही है एक जागरूक नागरिक ने इस मार्ग के लिए उचित मरम्मत कराने हेतु उन्होंने मार्ग और मकान विभाग को पत्र लिखा था तब वे जागृति नागरिकों को जवाब दिया और कहा कि फिलहाल सरकार मानसून में डामरीकरण करने की अनुमति नहीं देती है, इसलिए मानसून के बाद अनुमति मिलने पर सड़क का काम शुरू किया जाएगा। जिसे आज तीन महीने हो गए तो क्या सरकारी ये बाबुओं और लोकनेताओं जैसे बाबूको ये रस्ता बनाने के लिए उन्हें गांधी नगर से सड़क का नवीनीकरण करने का मंजूरी पास करने का समय नहीं मिल रहा है क्या। दूसरी तरफ ये सरकारी अफसर एडिशनल रेसिडेंट कलेक्टर एस जी तबियार कह रहा ही की। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में लिए गए ‘प्राण’ के मर्म को स्पष्ट किया। आजादी के सौ साल पूरे होने पर भारत एक प्रगतिशील देश बन जाएगा। साथ ही एस जी तबियार ने सरकार का गुन गाकर कहा कि भारत का स्थान अमेरिका और रूस जैसे देशों की कतार में होगा.

इस दौरान शिंगाणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबी वितरण,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,उज्ज्वला योजना किट वितरण,विधवा सहायता प्रमाण पत्र, भूमि रिकॉर्ड प्रदर्शन प्रमाण पत्र,टीएचआर योजना के तहत पीएमजेवाई कार्ड वितरण किया गया. उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों सहित ग्रामीणों ने अगले वर्ष 2047 तक विकसित भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का ‘संकल्प’ लिया। तो दुसरी तरफ कांग्रेस द्वारा बनाया गया पुराना मार्ग अंदर दिख रहा है और भाजपा द्वारा बनाया गया मांग बिखर रहा है क्या ये है विकास। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत का संदेश देने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन, योजना साहित्य का वितरण,स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य विभाग का निदान एवं उपचार शिविर,ड्रोन द्वारा दवा छिड़काव का प्रदर्शन, पथ प्रदर्शन प्ले (भवई) स्वच्छता पर,जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम सहित कार्यक्रम कर जनजागरूकता भी पैदा की गई। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close