वलसाड़ जिले के धरमपुर हनमतमाल में जगतगुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज के दिव्य चरण पादुका दर्शन कार्यकर्म आयोजित किया गया।

Listen to this article

वलसाड़ जिले के धरमपुर हनमतमाल में जगतगुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज के दिव्य चरण पादुका दर्शन कार्यकर्म आयोजित किया गया।

वलसाड़ जिले के धरमपुर हनमतमाल में जगतगुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज के दिव्य चरण पादुका दर्शन कार्यकर्म आयोजित किया गया।

डांग (गुजरात):०३/२३ : वलसाड जिले के धरमपुर तालुका के हनमतमाल में अनंत विभूषित परम पूज्य जगतगुरुश्री नरेंद्राचार्यजी महाराज नानीज मठ रत्नागिरी (महाराष्ट्र) का भव्य चरण पादुका दर्शन कार्यक्रम 2 दिसंबर को आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भावीक भक्तों ने उपस्थित होकर स्वामीजी के चरण पादुका का दर्शन किए। इस अवसर पर वलसाड-डांग सांसद डॉक्टर के सी पटेल विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही साथ इस अवसर पर लगभग 720 जीतने नये भावीक भक्तों ने नानीज धाम के उपस्थित संत के माध्यम से उपासक दीक्षा प्राप्त की। इस कार्यक्रम में स्थानीय नेता अरविंदभाई पटेल विधायक धरमपुर, महेंद्रभाई चौधरी वलसाड भाजपा महासचिव, केतनभाई वाडु धरमपुर भाजपा तालुका अध्यक्ष, जिनाभाई पवार पूर्व जिला सदस्य वलसाड, काकड़भाई गावित, जिला सदस्य हनवतमाल,स्थानीय सरपंच विजयभाई माहला, कल्पेशभाई कापड़िया हिन्दू धर्म जागरण नेता धरमपुर और एक बड़ी संख्या में भावीक भक्तगण उपस्थित थे और कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगा दिए। इस कार्यकर्म को वलसाड जिला श्रीसंप्रदाय निरीक्षक नीलेश भोये (डांगवाला) और वलसाड जिला श्रीसंप्रदाय अघ्यक्ष राजेंद्र मूले के मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया गया था।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close