डांग जिले का स्तरीय ‘रवि कृषि महोत्सव’ आहवा में आयोजित किया गया।

Listen to this article

डांग जिले का स्तरीय ‘रवि कृषि महोत्सव’ आहवा में आयोजित किया गया।

    डांग जिले का स्तरीय ‘रवि कृषि महोत्सव’ आहवा में आयोजित किया गया।

(डांग सूचना ब्यूरो):(गुजरात): दिनांक: २४/२३ : विधायक विजय पटेल ने डांग की पारंपरिक कृषि प्रणाली को पुनर्जीवित कर सभी को शत-प्रतिशत प्राकृतिक खेती अपनाने का भी आह्वान किया। विजयभाई पटेल ने जिले के किसानों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए जिले के सफल किसानों से प्रेरणा लेते हुए कृषि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से जैविक खेती का प्रचलन बढ़ाने की अपील की.

         कार्यक्रम के दौरान अवसर भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर महेश पटेल ने उपस्थित किसानों से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर विकास करने की अपील की। तो अहवा तालुका पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेशभाई चौधरी ने श्री अन्ना की महिमा का वर्णन करते हुए स्पष्ट किया कि भोजन ही जीवन है।    कृषि विशेषज्ञ डॉ. जे.जे.पास्तागिया, डॉ.पी.पी.जाविया, डॉ.संदीप अकलाड ने कृषि संबंधी गहन जानकारी प्रदान की। इस प्रकार सफल किसानों ने अपनी सफलता का वर्णन किया।

         इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों ने प्रगतिशील किसानों को मुख्य मंच से सम्मानित करने सहित विभिन्न कृषि योजनाओं के लाभार्थियों को उपकरण/सहायता का वितरण किया। सिंचाई और बैंक के लाभार्थियों को तालुका/जिला स्तरीय ‘सर्वश्रेष्ठ आत्मा किसान पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया।

जैविक खेती का प्रचलन बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 3028 पशुपालकों को रु. 332.85 लाख की सहायता प्रदान की गई है। इस प्रकार वर्ष 2021-22 के प्रथम वर्ष में 13 हजार 480 किसानों को कुल 1000 रूपये दिये गये हैं। 760.44 लाख का वितरण किया गया है। अतः वर्ष 2021/22 के प्रथम वर्ष में 13 हजार 480 किसानों को कुल रु. 760.44 लाख का वितरण किया गया है।

 डांग स्वराज आश्रम-आहवा में आयोजित जिला स्तरीय ‘रवि कृषि महोत्सव’ के दौरान विशेषज्ञों के मार्गदर्शन, सफल किसानों की राय, लाभार्थियों की प्रतिक्रिया, एफपीओ की कार्य पद्धति सहित कृषि पर एक फिल्म दिखाई गई। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी यहां प्रस्तुत किया गया. गणमान्य व्यक्तियों ने डांग स्वराज आश्रम परिसर में आयोजित प्रदर्शनी स्टालों का भी दौरा किया।

 कार्यक्रम में आहवाना के सरपंच हरिचंद भोये, जिला विकास अधिकारी आरएम डामोर, जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल जगनिया, निवासी अतिरिक्त कलेक्टर एसबी ताबियार और अन्य तालुका जिला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 कार्यक्रम का आयोजन प्रांतीय पदाधिकारी प्रीतेश पटेल एवं जिला कृषि पदाधिकारी हर्षद पटेल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में जिला कृषि पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी. कार्यक्रम के अंत में तालुका प्रवर्तन अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि डांग जिले के कुल 57 हजार 843 हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र में से 12 हजार 225 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई से लाभान्वित हो रहा है। इसके लिए 1900 हेक्टेयर में कुआं, 125 हेक्टेयर में बोर, 9500 हेक्टेयर में नदी/नाला तथा 700 हेक्टेयर में चेक डैम/तालाबों से सिंचित कृषि की जा रही है।

 विगत पांच वर्षों में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत डांग कृषकों को कुल 1828.40 लाख रूपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। जबकि उद्यानिकी विभाग द्वारा पिछले पांच वर्षों में रू. 1234.19 लाख की सहायता प्रदान की गई है।

 जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बात करें तो कुल 33 हजार 944 किसानों को कुल रुपये मिले हैं। 77 करोड़, 10 लाख, 44 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है. प्राकृतिक जिले की उपाधि से सम्मानित डांग जिले में ‘आत्मा’ परियोजना के माध्यम से 2023-24 में कुल 301 प्रशिक्षण वर्गों में 12 हजार 41 किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close