डांग जिले के आहवा नगर में बारिश ने भारी तबाही मचाई।

Listen to this article

डांग जिले के आहवा नगर में बारिश ने भारी तबाही मचाई।

डांग जिले के आहवा सहित आसपास के इलाकों में आज बुधवार के शाम चार बजे अचानक तूफान और गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने से माहौल बदल गया। हवा के कारण आहवा कस्बे में नवरात्र मंडप भी उड़ गए। 

डांग जिले के अहवा में तीन घंटे में चार इंच बारिश हुई

 डांग जिले के गांवों में भारी बारिश से किसानों की खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ।

 डांग (गुजरात) : दिनांक: ९ अक्टूबर २०२४ :प्राप्त विवरण के अनुसार कुछ दिनों के विराम के बाद राज्य के अंतिम छोर पर स्थित डांग जिले के गांवों में फिर से बारिश ने दस्तक दी है।  जिसमें बुधवार की शाम करीब चार बजे अचानक वातावरण में बदलाव हुआ और डांग जिले के गांवों में भारी बारिश हुई।

 जिसमें  डांग जिले के हिल स्टेशन सापुतारा और उसकी तलहटी के गांवों और आहवा के पूर्वी बेल्ट और सीमावर्ती उपमंडल के गांवों में गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी, कहीं मध्यम और कहीं छिटपुट बारिश हुई।

 जिसमें डांग जिले के मुख्यालय आहवा और नजदीकी इलाकों के गावों में अचानक तूफान और गड़गड़ाहट और चमक के साथ भारी बारिश हुई। जो केवल शाम चार बजे से रात आठ बजे तक महज तीन से चार घंटे में  आहवा समेत गांवों में चार इंच बारिश हो गयी। 

  डांग जिला आपदा कार्यालय से प्राप्त विवरण के अनुसार डांग जिले में आज दिनभर आसमान में बादल छाये रहे। बाद में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक आहवा में 3.84 इंच याने 96 मिमी,सापुतारा में 1.4 इंच याने 35 मिमी,जबकि वाघई में 14 मिमी और सुबीर में 14 मिमी याने आधा आधा इंच बारिश दर्ज की गई है। डांग जिले में बुधवार शाम को हुई बारिश से यहां के किसानों की खड़ी धान और अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही आंधी के साथ आई बारिश के कारण कुछ परिवारों के घरों की छतें हवा से उड़ गईं हैं।साथ ही नवरात्र मंडप भी आंधी में नष्ट हो गए। तब ये भी पता चला की कई गावों में आंधी तूफ़ान से आई बारिश से बिजली डूल होने से कई गावों में अंधारपट्ट सा गया है। वहीं देर शाम पूरे डांग जिले में बारिश के कारण डांग जिले की नदियों में बाढ़ आने की खबर है।  डांग में तेज धमाके के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे हर तरफ पानी का रेला दौड़ गया। 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close