डांग LCB पुलिस ने बड़ी मात्रा में इंग्लिश शराब के साथ एक आरोपी को मुद्दामाल के साथ गिरफ्तार किया।

Listen to this article

डांग LCB पुलिस ने बड़ी मात्रा में इंग्लिश शराब के साथ एक आरोपी को मुद्दामाल के साथ गिरफ्तार किया।

डांग (गुजरात) : दिनांक : ६ जून–२०२४ :  डांग जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल जगानिया (आईपीएस)) डांग-आहवा के निर्देश और मार्गदर्शन में स्थानीय (LCB) पुलिस उप निरीक्षक के जे निरंजन अपनी टीम के साथ प्रोही का पता लगाने के लिए डांग जिले में गश्त पर थे। तब इसी वक्त उनकी टीम को जानकारी मिली की दहेर गांव के मनस्याभाई बायजुभाई बहातार अपनी सफेद रंग की महिंद्रा वेरिटो चार पहिया कार नंबर जीजे-21-एए- 6617 चला रहे थे। वह चार पहिया वाहन में विदेशी शराब भरकर धवलीदोड-कोटबा होते हुए लगभग 35 किमी दूर अपने गांव दहेर जाता है। तब बरडीपाड़ा जकरायबारी मेटल रोड तक पीछा करने पर आरोपी राजूभाई मंगलभाई गावित गांव कडमाल के तालूके सुबीर जिले डांग वाला के कब्जे से विदेशी शराब की बोतल नंबर 336 कीमत 27,750/- रुपये और मोबाइल फोन नंबर 2 कि.1000/- एवं चार पहिया वाहन 1,वाहन की कीमत रु.2,00,000/- रूपये सहित जप्त किया गया एवं धारा-65(ए)(ई),81,98(2) मामला के तहत सुबीर थाने में अपराध दर्ज कर के और मुख्य सूत्रधार मनस्याभाई बायजभाई बहतर गांव दहेर (जामन पलिया) ता. सुबीर जिला डांग को पुलिस द्वारा वांछित घोषित किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close