गुजरात के डांग LCB  पुलिस ने आहवा पुलिस स्टेशन क्षेत्र से जुआ मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Listen to this article

गुजरात के डांग LCB  पुलिस ने आहवा पुलिस स्टेशन क्षेत्र से जुआ मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

डांग (गुजरात) : दिनांक:०१ जून 24 : प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक  प्रेमवीर सिंह (आईपीएस) सूरत डिवीजन, सूरत के सुचना से आदर्श आचार संहिता के अनुसार सूरत रेंज क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने और जुआ/जुआ गतिविधियों को स्थायी रूप से खत्म करने के निर्देश दिए हैं। तब  डांग जिला पुलिस प्रमुख  यशपाल जगानिया (आईपीएस) और स्थानीय LCB पुलिस के पीएसआई  के जे निरंजन अपनी टीम के साथ प्रोही का पता लगाने के लिए डांग जिले में गश्त पर थे। इसी बीच टांकलीपाड़ा गांव से मिली जानकारी के आधार पर टांकलीपाड़ा गांव के ऊपरी हिस्से में रहने वाले लक्ष्मणभाई फुलसिंगभाई मालविश के घर पर रात के समय रोशनी की रोशनी में (1) निलेशभाई काकड्याभाई गावित  24 साल, निवासी पीपलपाड़ा गांव सुबीर जी. डांग (2) ईमेलभाई वानुभाई बर्डे 26 साल निवासी सदादविहिर गांव जिला.सुबीर जी.डांग और (3) अश्विनभाई सुरेशभाई गायकवाड 23 साल निवासी कोटबा जिला.अहवा जी.डांग उन्होंने अवैध रूप से अलग-अलग तस्वीरें कॉपी कीं चार्ट पेपर में सार्वजनिक रूप से जुआ खेल खिलवा रहे थे तब  एलसीबी पुलिस की रेड के दौरान आरोपियों को हार का जुआ खेलते समय जुआ साहित्य एवं नगदी 12700/- रूपये के साथ पकड़ा गया एवं धारा 12(ए) जुआ एक्ट के तहत अपराध का मामला आहवा थाने में  दर्ज किया गया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close