प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डांग प्रयोशा प्रतिष्ठान के छात्रों की खास प्रेरक मुलाकात हुई।

Listen to this article

प्रयोशा प्रतिष्ठान के छात्र डांग से दिल्ली संसद भवन तक।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डांग प्रयोशा प्रतिष्ठान के छात्रों की खास प्रेरक मुलाकात हुई।

डांग (गुजरात):१७/२३: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डांग के छात्रों की खास प्रेरक मुलाकात हुई। और छात्रों में एक अनोखा उत्साह की खुशी भी चहेरे पर आई। साथ ही साथ मोदी ने कहा की में प्र योशा प्रतिष्ठान से प्रेरित संतोकबा ढोलकिया विद्यामंदिर मालेगाम डांग से पुरा वाकेफ और अच्छी तरह जानता भी हूं। संतोकबा ढोलकिया विद्यामंदिर मालेगाम,डांग।के कक्षा 11-12 विज्ञान स्ट्रीम के 130 छात्रों,शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए 13 से 21 दिसंबर 2023 तक दिल्ली,हरिद्वार,त्रिषिकेश आदि के लिए एक शैक्षिनीक दौरा y किया गया है।इस दौरान डांग के विद्यार्थियों के लिए यह शैक्षणिक यात्रा जीवन का अविस्मरणीय अनुभव होगई क्योंकि गुरूवार 14 दिसम्बर की दोपहर सभी विद्यार्थियों को नये भारत के संस्थापक स्थानीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी से मिलने का अवसर मिला।और प्रधानमंत्री मोदीने सभी छात्रों से उनके ज्ञान के अंतर के बारे में पूछा।सबके पास स्वेटर वगैरह हैं क्योंकि दिल्ली में ठंड ज़्यादा है न? दिल्ली में कहाँ जाना है और दिल्ली के बाद कहाँ जाना है,ऐसी बातों करके इसकी जानकारी प्राप्त की थी।साथ ही साथ सारे छात्रों के साथ समूह फोटो के लिए,सभी छात्रों को मुस्कुराता हुआ चेहरा रखने का लक्ष्य रखने के लिए भी कहा गया था।सभी विद्यार्थियों का ग्रुप फोटो अच्छा होना चाहिए ताकि किसी का भी चेहरा ढका न हो इस कदर मौजूदा जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी निगरानी रखने को भी बोला गयाथा।यह बातभी सचथी की ये यात्रा से एक दिन पहले संसद भवन में हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण संसद भवन की सभी यात्राएँ रद्द कर दी गईं।और जाननेमें मिला था।की संसद भवन के आसपास वाहनों या पैदल यात्रियों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे प्रधानमंत्रीसे मुलाकात की कोई संभावना नहीं थी।फिरभी पीएमओ कर्यालयके जिम्मेदार अधिकारी बाहर आए और छात्रों की तीन बसों को अंदर ले गए।और पूज्य पी पी स्वामीजी,प्रधानमंत्री मोदी के साथ वलसाड डांग से सक्रिय सांसद डॉक्टर के सी पटेल और डांगके सभी छात्र शिक्षा स्टाफ और कर्मचारी भी इन ग्रुप फ़ोटो खिंचानेमें सामिल हुऐ थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close