विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम तापी जिले के वालोड तालुका के कलामकुई में विभिन्न पदाधिकारियों-अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया

Listen to this article

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम तापी जिले के वालोड तालुका के कलामकुई में विभिन्न पदाधिकारियों-अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया

सूचना ब्यूरो, तापी।(गुजरात ): दिनांक 01: आगामी दिनांक 23-01-2024 तक प्रतिदिन तापी जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। जिसमें आज वालोड तालुका के कलामकुई गांव में डी.जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्रभाई पटेल के साथ तालुका विकास अधिकारी डी.डी.पटेल की उपस्थिति में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का स्थानीय पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्रभाई पटेल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से गांव के प्रत्येक व्यक्ति को सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी मिले, इसकी योजना जिला प्रणाली द्वारा बनायी गयी है. आज सरकारी व्यवस्था हमारे दरवाजे पर आ गयी है। तो हमें इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने ऐसा कहा.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी कहानी, मेरी जुबानी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने उन्हें प्राप्त सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कलामकुई ग्राम पंचायत को जलजीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ गांव घोषित किए जाने पर गांव के सरपंच को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ प्रदान किये गये। इसके अलावा कलामकुई प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, प्रभात गीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. साथ ही कलामकुई प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ‘ऑन द स्पॉट क्विज प्रतियोगिता’ में भाग लिया. जिसमें मौके के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का ऑडियो-वीडियो संबोधन किया गया. इस अवसर पर ग्राम के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति-अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close