डांग के आदिवासियो द्वारा डूंगरदेव (डुंगर देवी) की पूजा अर्चना की।
डांग ( गुजरात): १७ नवंबर/२३: कौन कहता है कि डांग के आदिवासियों ने अपनी पारंपरिक संस्कृति को खो दिया है। डांग के आदिवासी आज भी अपनी अनूठी संस्कृति को कायम रखे हुए हैं, वहीं डांग जिले के नडगखादी गांव में एक परिवार ने अपनी आदिवासी कुलदेवी मानी जाने वाली डूंगर माता को अपने घर में रात को स्थापित करके आज डूंगर देव (माताजी) की पूजा अर्चना की उसकी ये एक झलक प्रस्तुत है।