बुहारी नगर में द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रीजी सदानंद स्वरूपानंदजी की धर्मसभा

Listen to this article

बुहारी नगर में द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रीजी सदानंद स्वरूपानंदजी की धर्मसभा:

बड़ी संख्या में उमड़े हिंदू भाविक भक्त:

धर्मांतरण के मुद्दे पर जगतगुरु शंकराचार्य का आक्रामक रुख   

वघई  (गुजरात ) : 3 तारीख को बुहारी नगर में द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रीजी सदानंद स्वरूपानंदजी की धर्मसभा हुई. इस धर्मसभा में बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु जुटे.
        द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रीजी सदानंद स्वरूपानंदजी की धर्म सभा तापी आदिवासी क्षेत्र में तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही है। हजारों भावी भक्त उनकी धर्म सभा में आशीर्वाद लेने और दर्शन का सौभाग्य लेने के लिए उमड़ रहे हैं।

           जिसमें आज बुहारी में उनकी धर्म सभा होने के दौरान बुहारी और डोलवान तालुका के बेडचिट तीन रास्ते से बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक जुलूस निकाला और शंकराचार्यजी का पहला पड़ाव मानव कल्याण ट्रस्ट बुहारी (बल्लू काका कॉम्प्लेक्स) में हुआ। जहां ट्रस्ट और बच्चों ने उनका भव्य स्वागत किया।इसके बाद शंकराचार्य जी ने बड़ी संख्या में उपस्थित हिंदू भाविक भक्तों और विद्यार्थियों को धर्म और शिक्षा के प्रति संबोधित कर आशीर्वाद दिया।इसके बाद बापा सीताराम मधुली में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। बिहारी। भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद शंकराचार्यजी ने धर्म सभा को संबोधित किया, और लोगों से आग्रह किया कि वे जीवन भर उसी धर्म से जुड़े रहें जिसमें उन्होंने जन्म लिया है। इस धर्म सभा में धर्मांतरण के मुद्दे ने आक्रामक रुख अपनाया। तथ्य लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है उसे रोकना चाहिए और यह धर्म परिवर्तन नहीं रुक सकता। हम शंकराचार्य सड़कों पर उतरे हैं और धर्म परिवर्तन को रोका है। इस धर्म सभा और जगतगुरु में बुहारी और अजूबजू क्षेत्र से हजारों की संख्या में भावी श्रद्धालु एकत्रित हुए। उदय इस धार्मिक सभा में भाई देसाई, सूरजभाई देसाई, धवलभाई चौधरी, हरिभाई, मुन्नाभाई उपाध्याय, दिगेंद्र पटेल, कर्ण देसाई, रमेशभाई गमीत, विजयभाई पटेल आदि ने शंकराचार्य के आशीर्वाद का लाभ उठाया और व्यवस्था बनाए रखने और धर्म सभा को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। हिंदू युवाओं के एक समूह ने जय श्रीराम के नारे लगाए और भगवान श्रीराम की पूजा की.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close