तापी जिले में अठारह वर्षों से बंद पड़ी एक चीनी फैक्ट्री को फिर से चालू किया गया

Listen to this article

तापी 24: दशहरा पवन पर्व के अवसर पर, तापी जिले के प्रभारी और वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन और जल संसाधन और जल आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल और आदिवासी विकास, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास विभाग के कुँवरजीभाई हलपति ने आज तापी जिले के खुशालपुरा में (व्यारा) स्थित चीनी मिल के बॉयलर को प्रज्वलित किया और चीनी मिल की शुभ शुरुआत हुई। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री मुकेशभाई पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि बंद चीनी मिल के लिए पिछले 18 साल तापी जिले के किसानों के लिए एक गंभीर समस्या थी। इस समस्या को समझते हुए मुख्यमंत्री के परामर्श से सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए बजट में तीस करोड़ रुपये आवंटित किये गये। इसलिए आज दशहरे के शुभ दिन पर बॉयलर जलाकर चीनी मिल का शुभारंभ किया गया है.

गौरतलब है कि इस वर्ष चीनी मिल में 25 हजार एकड़ गन्ना लगाया गया है. अब तापी जिले के किसानों को गन्ना बेचने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें घर पर ही उचित दाम भी मिलेंगे.

मंत्री ने आगे कहा कि आज पूरे तापी जिले के लोग दशहरे के दिन ही दिवाली मनाकर इस बात पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं कि यह चीनी फिर से शुरू हो रही है।

शुगर के अध्यक्ष मानसिंहभाई पटेल ने शुगर फैक्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुगर फैक्ट्री शुरू करने के लिए सरकार की ओर से तीस करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हयात फैक्ट्री में 22 हजार एकड़ गन्ना पंजीकृत है। जिसमें से 6 लाख टन गन्ना प्राप्त होगा। आसपास की चीनी मिलों के सहयोग से यहां करीब चार लाख टन गन्ने की पेराई की जायेगी. जिससे आसपास के किसानों को इस चीनी मिल से निश्चित ही लाभ होगा।

      उन्होंने आगे कहा कि आगामी नवंबर में मुख्यमंत्री द्वारा इस फैक्ट्री का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. हमारे सभी सदस्यों एवं सभी चेयरमैनों का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी यह चीनी मिल सफलतापूर्वक चालू रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close